भाकपा नेता रामटहल पूर्वे का प्रोफाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मधुबनी में भाकपा के अंचल मंत्री का शव पुलिस ने बरामद हुआ है। शव गांव के ही पश्चिम झौआ टोल जानेवाली सड़क स्थित कब्रिस्तान के निकट झाड़ी में पड़ा था। स्थानीय लोगों ने लाश मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया। मृतक कलुआही प्रखंड के पुरसौलिया निवासी रामटहल पूर्वे (82) थे।