साहेबगंज थाना, मुजफ्फरपुर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर ‘तमंचे पर डिस्को’ का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हथियार लहराने का सिलसिला मुजफ्फरपुर में थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक बार फिर एक शादी समारोह के दौरान अश्लील गाने पर हथियार लहराने का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, वायरल हो रहा वीडियो तीन मिनट 27 सेकंड का है। इसमें सफेद रंग की शर्ट पहने युवक के हाथ में पिस्टल है। पिस्टल की नली में नोट डाला गया। डीजे वाली गाड़ी पर दो लड़कियां नाच रही हैं। युवक पिस्टल लड़की की ओर बढ़ाता है। लड़की भी पिस्टल ले लेती है। वह पिस्टल से नोट निकलकर अपने पास रखती है। फिर पिस्टल हाथ में लेकर नाचने लगती है। कुछ देर बाद वह पिस्टल युवक को लौटा देती है।
पिस्टल लहराता युवक
वीडियो के मुताबिक, इसके बाद युवक पिस्टल को तान कर हवा में लहराने लगता है। इस दौरान वह पिस्टल के साथ जमकर ठुमके लगाता है। नाच में कई युवक शामिल हैं। उनमें से एक युवक ने इस घटना को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।
young man waving pistol on obscene song Muzaffarpur,
young man pistol waving dance Muzaffarpur