Bihar: रोहतास में अलग-अलग सड़क हादसों में शिक्षक सहित दो लोगों की मौत; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

0
43
Bihar: रोहतास में अलग-अलग सड़क हादसों में शिक्षक सहित दो लोगों की मौत; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका



चेनारी थाना, रोहतास
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

बिहार के रोहतास जिले में शनिवार की सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना चेनारी थानाक्षेत्र के नरयना गांव की बताई जा रही है। जहां एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान चेनारी थानाक्षेत्र के पेवन्दी गांव निवासी शिवमंगल मिश्रा के बेटे सुरेंद्र मिश्रा के रूप में की गई है। सुरेंद्र मिश्रा चेनारी स्थित राम दुलारी गंगा हाई स्कूल में बतौर शिक्षक कार्यरत थे। वह माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष भी थे।

घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र मिश्रा कुछ काम से बाहर गए हुए थे। कुछ देर बाद एक्सीडेंट की सूचना मिली। परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि सुरेंद्र मिश्रा की हत्या की गई है, क्योंकि जिस हालत में उनकी बाइक थी और उनके सिर पर गहरी चोट थी। उससे दुर्घटना साबित नहीं हो पाती है। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों से आवेदन मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

दूसरी घटना दिनारा प्रखंड की बताई जाती है जहां दिनारा–बक्सर मार्ग पर धनसोई रोड पर ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान दिनारा थाना क्षेत्र के कैथा खुर्द निवासी अवधेश चौधरी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, अवधेश चौधरी किराने के सामान का व्यवसायी था। वह किराने का सामान लेकर लौट रहा था। उसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here