शव को देखने पहुंचे आसपास के लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
समस्तीपुर में एक दूकान के बाहर एक अधेड़ की लाश फंदे से लटकी मिली। घटना पटोरी थाना क्षेत्र के अरविंद चौक के समीप की है। मृतक की पहचान कवि चौक निवासी गुरु चरण (55) के रूप में की गई है। गुरुचरण की लाश जिस दुकान के बाहर फंदे से लटकी मिली वह चंदेश्वर दास नामक व्यक्ति की अल्बेस्टर दुकान है जिसमें वह काम करता था और रात दिन उसी दुकान के अंदर रहता था। शुक्रवार की सुबह जब सड़क से लोग गुजर रहे थे तब लोगों को फंदे से लटकते हुए उसके शव को देखा।