Bihar : समस्तीपुर में दो बाइकों की सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत, भोज खाने जा रहे थे

0
23
Bihar : समस्तीपुर में दो बाइकों की सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत, भोज खाने जा रहे थे



पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

समस्तीपुर में बीती रात दो बाइकों के बीच सीधी टक्कर हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गए। घटना सरायरंजन थाना क्षेत्र के वरूना रसलपुर पुल के पास की है। मृतकों की पहचान हलई ओपी क्षेत्र के कौवा चौक निवासी सदैव राय के पुत्र कमलेश कुमार उर्फ कमल और ताजपुर थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव निवासी राघवेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायलों का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है। बताया जाता है कि भोज खाने के लिए जाने के क्रम में यह हादसा हुआ है।

भोज खाने जा रहे थे

परिजनों का कहना है कि कमलेश कुमार रात भोज खाने के लिए सरायरंजन जा रहे थे। तभी पटोरी की ओर से आ रहे चंदन कुमार की बाइक से उसकी टक्कर हो गई। दोनों बाइक पर तीन-तीन युवक सवार थे। इस घटना में कमलेश और चंदन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए जिन्हें सरायरंजन के ही निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

 घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर डीएसपी संजय पांडे का कहना है कि घटना रात करीब 11:00 बजे की है जब दो बाइक की टक्कर में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल दो युवकों का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। दोनों शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

 

 

 

 

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here