मृतक शेखर सुमन उर्फ सीकू का प्रोफाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नेपाल के सरलाही जिले में एक युवक की सर कटी लाश बरामद की गई है। मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 9 निवासी स्व. रामबाबू महतो के 27 वर्षीय पुत्र शेखर सुमन उर्फ सीकू के रूप में की की गई है।
अपने निजी काम से गया था नेपाल
परिजनों का कहना है कि शेखर सुमन अपने किसी निजी काम से मंगलवार की शाम नेपाल के त्रिभुवन नगर गया था। मंगलवार की देर रात व बुधवार के दिन भर उसका कोई पता नहीं चल सका। उसका मोबाइल बन्द होने व घर वापस नहीं लौटने पर परिजन बुधवार की सुबह से ही उसकी खोजबीन करने लगे।
बुधवार से उसकी हत्या के उड़ने लगे थे अफवाह
परिजनों का कहना है कि बुधवार को दोपहर से ही बाद सीकू के हत्या की चर्चाएं होने लगी थी। कोई कहता शेखर सुमन को गोली मार दिया तो कोई कहता उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर फेंक दिया। इस तरह के अफवाह से बाजार में दहशत का माहौल बन गया। इसी बीच उसका शव नेपाल के सरलाही जिला के संग्रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बांके नदी के किनारे झाड़ी में बरामद हुआ। उसके शव का गर्दन धड़ से अलग कुछ दूरी पर फेंका हुआ था। उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों पर धारदार हथियार के कटे का निशान भी पाया गया। लाश बरामद होने की सूचना मिलने पर सरलाही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रादेशिक अस्पताल मलंगवा भेज दिया है।
शराब और नशीले पदार्थ की तस्करी को लेकर होती रहती हैं हत्या
घटना के संबंध में परसा गांव पालिका के वार्ड अध्यक्ष राकेश राम का कहना है कि यह नेपाल से सटा हुआ एरिया है। इस इस क्षेत्र में शराब और प्रतिबंधित नशीली दवाओं का अत्यधिक खरीद बिक्री होती है। इस वजह से इस क्षेत्र में पहले भी हत्याएं हो चुकी हैं। पिछले 23 फरवरी को बथनाहा थाना क्षेत्र के दोस्तपुर गांव निवासी गणेश सिंह के पुत्र विपुल कुमार सिंह (22) की हत्या उसकी के साथी सिकंदर राय ने कर दी थी। पुलिस के अनुसार विपुल की लाश पुआल की टाल में एक बोर में बंद था। पुलिस ने शव के पास से शराब का ढेर भी बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने मृतक के कारोबारी साथी सिकंदर राय को गिरफ्तार किया था जिसने शराब के धंधे में ही उसकी हत्या करने की बात स्वीकार की थी।
जांच में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में जिला प्रहरी कार्यालय मलंगवा के डीएसपी कैलाश राय का कहना है कि घटना को लेकर आवश्यक अनुसंधान किये जा रहे हैं। घटना स्थल के समीप किसी प्रकार की कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। पुलिस जांच कर रही है।