Bihar: सुपौल सदर अस्पताल में पारा मेडिकल विद्यार्थियों का प्रदर्शन, विभिन्न मांगों को लेकर OPD को किया बंद

0
26
Bihar: सुपौल सदर अस्पताल में पारा मेडिकल विद्यार्थियों का प्रदर्शन, विभिन्न मांगों को लेकर OPD को किया बंद



प्रदर्शन करते पारा मेडिकल के विद्यार्थी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के सुपौल सदर अस्पताल परिसर में पारा मेडिकल छात्र संघ के विद्यार्थियों ने बुधवार को सवेरे से ही विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए सदर अस्पताल में चल रही ओपीडी सेवा को भी ठप कर दिया। इस वजह से अस्पताल आए मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी। ओपीडी में मौजूद डॉक्टर अपने कक्ष में ही डटे रहे।

पारा मेडिकल में पढ़ रहे विद्यार्थियों की मांग है कि जल्द ही उनके सेशन को ठीक किया जाए, कॉलेज में लेक्चरर की व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्हें 1,500 रुपये मासिक इंटर्नशिप की राशि दी जाए। प्रदर्शन में शामिल छात्राओं का कहना है कि कॉलेज में न तो पुस्तकालय है और न ही उनके हॉस्टल को बाउंडरी से सुरक्षित किया गया है। इसकी वजह से वे रात को डरी सहमी रहती हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी ये मांगें पूरी नहीं होती उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

सदर अस्पताल में जारी प्रदर्शन से अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। दूर-दराज से इलाज कराने आए मरीज हताश और परेशान नजर आए। वहीं, प्रदर्शन की सूचना मिलते ही अस्पताल में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। अस्पताल अधिक्षक नूतन वर्मा भी ओपीडी पहुंच विद्यार्थियों को समझाने की कोशिश की। लेकिन प्रदर्शन कर रहे सभी छात्र-छात्राएं सीएस को बुलाने की मांग डटे हुए हैं।

Para Medical Students demands

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here