Bihar: सोनेलाल मेहता के श्राद्धकर्म में खगड़िया पहुंचे नीतीश, कॉलेज में हेलीपैड बनाने से 11वीं की परीक्षा रद्द

0
25
Bihar: सोनेलाल मेहता के श्राद्धकर्म में खगड़िया पहुंचे नीतीश, कॉलेज में हेलीपैड बनाने से 11वीं की परीक्षा रद्द



खगड़िया पहुंचे सीएम नीतीश कुमार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलने के बाद मंगलवार शाम खगड़िया पहुंचे। यहां वे पूर्व एमएलसी सोनेलाल मेहता के श्राद्धकर्म में शामिल हुए। लेकिन उनके यहां आने के लिए कोसी कॉलेज में हेलीपैड बनाया गया। इस वजह से 11वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दी गई, जिससे विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ी।

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को भुवनेश्वर गए थे। जहां उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की। उसके बाद वे पूर्व विधान परिषद सदस्य स्वर्गीय सोनेलाल मेहता के श्राद्धकर्म में शामिल होने खगड़िया पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर कोसी कॉलेज परिसर में लैंड किया गया। जहां सोमवार को ही लैंडिंग के लिए हेलीपैड का निर्माण किया गया था। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से कोसी कॉलेज परिसर में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इस वजह से कॉलेज परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।

 

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here