Bihar: स्विट्जरलैंड का गोल्ड लेकर बिहार के रास्ते बांग्लदेश जा रहे थे तस्कर; इतना सोना देख हैरान रह गई DRI

0
46
Bihar: स्विट्जरलैंड का गोल्ड लेकर बिहार के रास्ते बांग्लदेश जा रहे थे तस्कर; इतना सोना देख हैरान रह गई DRI



DRI की टीम सोना को जब्त कर लिया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दरभंगा जिला के राजे टॉल प्लाजा पर मुजफ्फरपुर की बिहार राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने दो KG सोना के साथ समेत दो इंटरनेशनल गोल्ड स्मगलर को दबोचा है। सोना स्विट्जरलैंड से तस्करी कर बांग्लादेश ले जाया जा रहा था। दोनों तस्कर दरभंगा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इसकी बाजार में करीब 1.25 करोड़ रुपये कीमत आंकी गयी है। DRI की टीम इनके साथियों की तलाश को लेकर छानबीन जुट गई है। 

सोना स्विट्जरलैंड से तस्करी कर बांग्लादेश ले जाया जा रहा था

तस्करी का सोना कार में बने तहखाने में छिपा कर लाया जा रहा था। सोना बरामद करने के साथ DRI ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि सोना स्विट्जरलैंड से तस्करी कर बांग्लादेश ले जाया जा रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को लग गई। पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

कार में बने तहखाने से सोने का बिस्किट मिले

बताया जा रहा है कि सोनो स्विट्जरलैंड से तस्करी कर बांग्लादेश ले जाया जा रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई थी और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, मुजफ्फरपुर डीआरआई की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सोना की तस्करी की जा रही है। इसके बाद मुजफ्फरपुर, दरभंगा- पूर्णिया NH पर DRI के अधिकारियों वाहन जांच करना शुरू कर दिया। इसी क्रम में राजे टोल प्लाजा पर एक कार संदिगध अवस्था में दिखी उसको रोककर जब पूछताछ शुरू हुई। तब DRI की टीम ने कार की तलाशी करना शुरू किया तो कार में बने तहखाने से सोने का बिस्किट मिले। इसकी कीमत 1 करोड़ 22 लाख है। इसके साथ पुलिस ने कार में बैठे तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि असम के भारत बांग्लादेश की सीमा के समीप दरभंगा के तस्करो को सोना दिया गया। फिर वहीं से दोनों तस्कर कार से रवाना हुए थे।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here