आरोपी पति के साथ नेहा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उसे नहीं समझ कि मौत किसे कहते हैं। उसे यह भी नहीं पता कि अब उसकी मां कभी नहीं बोलेगी। 11 घंटे से मां को शांत पड़ी देखने के बाद चार साल की बेटी बोली तो उसने कथित सुसाइड को मर्डर की ओर घुमा दिया। बच्ची ने बताया कि पापा ने मारा, पापा ने टांगा। बच्ची इतनी तो होशियार देखने से लग रही कि वह पापा के कहने पर गेट लगा लेगी, लेकिन अब देखना है कि दरवाजा सही में पिता के कहने पर उसने ही लगाया है या नहीं। क्योंकि, दरवाजा बंद था। वाकया बेगूसराय से ही सामने आया है। अपनी मां की हत्या की चश्मदीद गवाह इस बार भी यहां एक छोटी बच्ची बनी है। बच्ची ने पुलिस के सामने जो कहा, उससे वह भी मानने को मजबूर हो रही कि सुसाइड नहीं, यह मर्डर है। ‘अमर उजाला’ वीडियो कैमरे के सामने पुलिस की मौजूदगी में बच्ची के बयान को सामने ला रहा है, शेष यह जांच पुलिस को करनी है कि क्या सच, क्या झूठ है।