Bihar : 29 मई को शादी की और अगले दिन हो गया मर्डर; जिसने दूल्हे को मरवाया उसकी 6 जून को हत्या, गिरफ्त में वह

0
39
Bihar : 29 मई को शादी की और अगले दिन हो गया मर्डर; जिसने दूल्हे को मरवाया उसकी 6 जून को हत्या, गिरफ्त में वह



जांच कर रही पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

Husband Wife : गजब की मर्डर मिस्ट्री ने बिहार पुलिस को उलझा दिया है। 29 मई को एक शादी धूमधाम से होती है और 1 जून को दूल्हे की लाश मिलती है। हत्या 30 मई को हो गई थी, यह पता चलने से पहले हत्या करने वाले की भी लाश मिल गई है। मामला गया जिले के गुरुआ प्रखंड की है।

छः दिन के अंदर दो हत्या 

घटना के संबंध में एसएसपी आशीष भारती का कहना है कि गुरुआ प्रखंड अंतर्गत  लकड़हारा गांव निवासी अशोक कुमार यादव की 31 मई की रात शादी हुई थी। और  1जून को गांव में ही नहर के किनारे उसकी लाश बरामद हुई। इधर पुलिस मामले की छानबीन कर हीं रही थी तभी 6 जून की सुबह दुल्हन के मौसेरे बहनोई की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई । उसका शव लावारिस हालत में आमस थाना क्षेत्र के जोगिया गांव के निकट जीटी रोड के किनारे बरामद हुआ।

अचानक दो मौत में उलझ गई पुलिस 

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि दूल्हा अशोक कुमार यादव की हत्या की जांच शुरू कर दी गई । जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को दुल्हन पर शक हो गया। जांच में दुल्हन की भूमिका संदिग्ध पाई गई । लेकिन पुलिस लगातार पर्याप्त तकनीकी साक्ष्य जुटाने में लगी हुई थी। लेकिन इसी बीच फिर अचानक दुल्हन के मौसेरे बहनोई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अब पुलिस का  उस दुल्हन पर शक गहराता चला गया और पुल्लिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने लगी।

नाजायज संबंध बना हत्या की वजह 

पुलिस ने जैसे ही सख्ती बढ़ाई दुल्हन पुलिस के सामने टूट गई और  पुलिस के सामने साड़ी कहानी कहते हुए अपना सारा अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि दूल्हा अशोक कुमार की हत्या उसने अपने मौसेरे बहनोई से कराई थी। क्योंकि मौसेरे बहनोई उपेंद्र के साथ लंबे समय से उसके अवैध संबंध थे।

दुल्हे को हो गई थी जानकारी 

पुलिस का कहना है कि दुल्हन ने पुलिस के सामने बयान दिया कि दुल्हन के नाजायज संबंध की भनक उसके दूल्हे अशोक कुमार यादव को शादी के दूसरे दिन ही लग गई थी । इसीलिए उपेंद्र से उसनेअशोक की हत्या करवा दी । 

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here