Bihar Cabinet Meeting : नीतीश कुमार अध्यक्षता में बैठक, रोजगार सृजन समेत कई एजेंडों लग सकती है मुहर

0
30
Bihar Cabinet Meeting : नीतीश कुमार अध्यक्षता में बैठक, रोजगार सृजन समेत कई एजेंडों लग सकती है मुहर



बिहार सीएम नीतीश कुमार
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार

आज कैबिनेट की मीटिंग है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इसमें शिक्षा, रोजगार, भवन निर्माण समेत कई एजेंडो पर मुहर लग गई। नई शिक्षक नियमावली का विरोध करने रहे अभ्यर्थियों की नजर भी इस कैबिनेट मीटिंग पर है। उनको उम्मीद है सरकार उनकी मांगों को मान लिया जाए। आज की मीटिंग में विभागों में पदों के सृजन की भी स्वीकृति मिल सकती है।

इधर, 2 मई को हुई कैबिनेट की मीटिंग में शिक्षक नियुक्ति नियमावली के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए इस नई नियमावली के तहत नियुक्ति के लिए पदों की औपचारिक स्वीकृति दी गई थी। बैठक में 1,78,026 पदों की स्वीकृति दी गई। इसमें पहली से पांचवीं तक के 85477, छठी से आठवीं तक के 1745, नवीं-दसवीं के लिए 33186 और 11वीं-12वीं के लिए 57618 पदों की स्वीकृति दी गई है। इस कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर मुहर लगी थी।

4 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई थी

कैबिनेट ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापन संख्या 0606 0114 प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 के आधार पर निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित अभ्यर्थियों के लिए सहकारिता विभाग के अंतर्गत निम्न वर्गीय लिपिक (वेतन स्तर 2) के 4 पदों के सृजन की स्वीकृति दे दी गई थी। इसके अलावा बिहार मानसिक स्वास्थ्य देखभाल (राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण) नियमावली 2023 को भी स्वीकृत कर लिया है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here