गिरफ्तार जदयू प्रदेश सचिव संजय चौहान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार और बिहार के बाहर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार यह प्रचार प्रसार करते दिखते हैं कि बिहार में शराबबंदी पूर्णरूपेण लागू है। आपलोग को भी शराब नहीं पीनी चाहिए। लेकिन वहीँ दूसरी तरफ सरकार के ही नुमाइंदे शराब में झूमते हुए नजर आयें तो इसे आप क्या कहेंगे। जी हां यह नजारा गोपालगंज का है जहां जदयू के ही अधिकारी को पुलिस ने शराब में झूमते हुए गिरफ्तार कर लिया। ये हैं संजय चौहान।
पुलिस को दिया धौंस, कहा – खा जाऊंगा नौकरी
पुलिस के अनुसार संजय चौहान उत्तर प्रदेश से शराब पीकर अपने घर लौट रहे थे। तभी मीरगंज थाना क्षेत्र में एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम गश्ती कर रही थी। पुलिस ने इन्हें टोका तो ये साहब उन पुलिस अधिकारी पर ही भड़क गये। उन पुलिसकर्मियों पर यह खुद को सरकार के ख़ास कहकर उनपर खूब रौब झाड़ने लगे। बोलते बोलते यह साहब जांच कर रहे पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करवा देने की भी धमकी देने लगे। लेकिन यह गर्मी उन पुलिसकर्मियों पर असर नहीं कर पाई। पुलिसबल उन्हें पकड़ कर गाड़ी में जब बैठाने लगे तब वह पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए भागने लगे लेकिन पुलिस अधिकारी और जवानों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया।