Bihar Crime: औरंगाबाद में पहले युवक को जान से मारने की धमकी मिली, फिर पीपल के पेड़ पर टंगी मिली लाश

0
30
Bihar Crime: औरंगाबाद में पहले युवक को जान से मारने की धमकी मिली, फिर पीपल के पेड़ पर टंगी मिली लाश



मृतक युवक और उसके परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

औरंगाबाद जिले के एसएनबी में एक युवक को चार दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी के ठीक चार दिन बाद गुरुवार को युवक की लाश पेड़ से झुलती हुई मिली। घटना रफीगंज प्रखंड में केराप पंचायत के मोहनपुर गांव की है। युवक की लाश गांव के चौराहे पर स्थित पीपल के पेड़ से टंगी और झुलती हुई मिली है।

बता दें कि युवक की पहचान गांव के ही उमेश चौधरी के पुत्र राजकुमार उर्फ राजू (18) के रूप में की गई है। परिजनों का आरोप है कि हत्या के बाद मामले को सुसाइड का रूप देने के लिए हत्यारों ने शव को पीपल के पेड़ से टांग दिया है। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया। मृतक की बहन पूजा देवी ने बताया कि मेरे भाई को चार दिन पहले घर पर चढ़कर तेलथुआं गांव के कुछ युवकों ने गाली-गलौज किया था और जान मारने की धमकी दी थी। बुधवार रात मेरे भाई ने मुझे फोन कर कहा कि तेलथुआं गांव के दो लोगों ने मेरे साथ फिर से मारपीट की है। इसके बाद गुरुवार सुबह भाई की लाश मिली।

मृतक की मां शांति देवी ने बताया कि मेरा बेटा शादी समारोह में शामिल होने बगल के गांव हसनपुर गया था। शादी समारोह में शामिल होकर रात में वह घर वापस आ गया था। इसके बाद रात के करीब दो से तीन बजे के बीच किसी ने उसे घर से बाहर बुलाया। वह उसके साथ गया, लेकिन घर लौट कर नहीं आया और सुबह में मेरे बेटे का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। पेड़ से शव लटके होने की सूचना गांव के वार्ड सदस्य रमेश चौहान ने स्थानीय पुलिस को दी।

बेटे का शव देखते ही दहाड़मार रोने लगी मां-बहन

बेटे का शव देखते ही उसकी मां चीत्कार करते हुए दहाड़मार कर रोने लगी। वहीं, बहन का भी रो-रो रोकर बुरा हाल है। दोनों ने कहा कि राजू आत्महत्या नहीं कर सकता। उसकी हत्या की गई है और आत्महत्या का रंग देने के लिए लाश को पेड़ में टांग दिया गया है। घटना के बाद से गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है। घटना के बारे में जितनी मुंह उतनी बाते हो रही हैं। वहीं, रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि मामला हत्या या आत्महत्या का है, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। परिजनों से मिले आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here