Bihar Crime: दूसरी से संबंध रखने का विरोध करने पर पत्नी का गला दबाकर की हत्या, आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार

0
29
Bihar Crime: दूसरी से संबंध रखने का विरोध करने पर पत्नी का गला दबाकर की हत्या, आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार



पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के बेतिया में पत्नी का गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, शनिवार देर रात जिले के पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के बलिरामपुर गांव निवासी अबुलैश देवान (32) ने पत्नी सलमा खातून (28) का गला दबाकर हत्या कर दी थी। ग्रामीणों की सूचना पर मृतका की मां आसूरून खातून रविवार दोपहर बलिरामपुर गांव पहुंची थी। आसूरून खातून ने पुरुषोत्तमपुर थाने में आवेदन देकर बेटी की हत्या के आरोपी दमाद अबुलैश देवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर 12 घंटे के अंदर आरोपी अबुलैश देवान को गिरफ्तार कर लिया।

नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि मृतका की मां आसूरून खातून ने पुलिस को बताया है कि 10 साल पहले थाना क्षेत्र के बलिरामपुर गांव निवासी अबुलैश देवान के साथ सलमा खातून की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से की थी। रविवार को मेरी बेटी के घर के पड़ोसी से सूचना मिली कि आपके दामाद ने आपकी बेटी की हत्या कर दी है। सूचना पर मैं अपने भतीजे अमानुल्लाह के साथ मौके पर पहुंची तो देखा कि मेरी बेटी मरी पड़ी है। उसके गले में काले धब्बे और पूरे शरीर पर जख्म का निशान हैं।

‘अब्बू ने गला दबाकर की हत्या’

मृतका की मां ने पुलिस को यह भी बताया कि जब मैंने अपनी नातिन से पूछा तो उसने बताया कि अब्बू ने अम्मी के साथ मारपीट किया। हमने विरोध किया तो हमें अब्बू ने जबरदस्ती सुला दिया। लेकिन मैं नींद में सोई नहीं थी। अब्बू ने अम्मी के ओढ़नी से गला दबाकर हत्या कर दी।

‘मेरा दूसरी औरत से संबंध का सलमा हमेशा विरोध करती थी, इसलिए मार डाला’

एसडीपीओ ने बताया कि हत्याकांड के नामजद आरोपी अबुलैश देवान को परसा गांव से पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार और दरोगा सतीश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। डीएसपी ने बताया कि अबुलैश देवान ने बताया है कि वह दूसरी महिला से फोन पर बातचीत करता था। उसकी पत्नी सलमा खातून इस बात का विरोध करती थी, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here