Bihar Crime: नालंदा में घात लगाए बदमाश ने युवक को मारी गोली, पूर्व के विवाद को लेकर घटना को दिया गया अंजाम

0
24
Bihar Crime: नालंदा में घात लगाए बदमाश ने युवक को मारी गोली, पूर्व के विवाद को लेकर घटना को दिया गया अंजाम



बदमाश ने युवक को मारी गोली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नालंदा में घात लगाए बदमाश ने गुरुवार को एक युवक को गोली मार दी। मामला अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत चुलीहारी गांव का है। जख्मी विमल पासवान का पुत्र रोहित कुमार है। युवक को दो गोली लगी है, एक गोली हाथ में तो दूसरी गोली कमर में लगी है। घटना का कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा है। जख्मी हालत में परिजन युवक को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

रोहित कुमार ने बताया कि वह नदी किनारे शौच के लिए गया था। जहां कुछ लोग ताड़ी पी रहे थे। जैसे ही वह वहां पर पहुंचा तो गांव के ही धारो पासवान ने उसके ऊपर गोली चला दी, गोली लगने से वह जख्मी हो वहीं गिर गया। शोर-शराबा होने के बदमाश मौके से फरार हो गया।

दरअसल, 2020 से धारो पासवान का भाई लापता है, वह मंद बुद्धि था। धारो पासवान को संदेह है कि रोहित ने ही उसके भाई को लापता कर दिया है। इसी बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता आ रहा है। दोनों आपस में चचेरा साला-बहनोई हैं।

अस्थावां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर युवक को गोली मारी गई है। घटना की जानकारी मिलने के उपरांत पुलिस गांव पहुंची, इसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस जख्मी के फर्द ब्यान लेने के प्रयास में जुटी हुई है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here