Bihar Crime: नालंदा में बाइक के लिए विवाहिता की हत्या, तीन साल पहले हुई थी शादी, ससुराल वाले घर छोड़कर भागे

0
26
Bihar Crime: नालंदा में बाइक के लिए विवाहिता की हत्या, तीन साल पहले हुई थी शादी, ससुराल वाले घर छोड़कर भागे



मृतक महिला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नालंदा में गुरुवार को एक विवाहिता का शव उसके ससुराल से संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया है। मामला चिकसौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पचासा गांव का है। मृतका संतोष कुमार की (22) वर्षीया पत्नी खुशबू कुमारी है। मायके वाले दहेज हत्या का आरोप ससुराली परिवार पर लगा रहे हैं।

खुशबू के पिता रामप्रीत प्रसाद ने बताया कि तीन साल पूर्व उन्होंने अपनी बेटी खुशबू कुमारी की शादी संतोष कुमार से किया था। उस वक्त भी हैसियत के हिसाब से लड़के के परिवार को सब कुछ दिया गया था। कुछ दिन बेटी का घर परिवार ठीक चला, इसके बाद जब वे अपनी बेटी को विदा कर घर लेकर आएं तो लड़का वापस ले जाने से मना करने लगा और सोने की चैन का डिमांड करने लगा। इसके बाद उन्होंने किसी तरह से सोने का चेन भी दे दिया।

इसके बाद भी उनकी बेटी के साथ प्रताड़ना कम नहीं हुई और लड़के वाले मोटरसाइकिल की डिमांड करने लगे। 15 दिन पूर्व लड़के ने चेतावनी दी थी कि मोटरसाइकिल नहीं मिला तो खैर नहीं है। इसके बाद गुरुवार को उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। आसपास के लोगों के द्वारा उन्हें घटना की जानकारी मिली, इसके बाद वे लोग बेटी के ससुराल पहुंचे जहां देखा कि बेटी का शव कमरे में बेड पर रखा हुआ है और पूरा ससुराली परिवार घर छोड़ फरार हो गया है।

चिकसौरा थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि मायके वालों ने पति समेत पूरे ससुराली परिवार पर मोटरसाइकिल के लिए गला घोट हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। घटना के बाद से पूरा ससुराली परिवार घर से फरार हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here