मृतका के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेतिया में सिरिसिया ओपी के विश्वास गांव में संचालित जीविका समूह की सेंटर मैनेजर मधु कुमारी (20) की हत्या अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की। मधु कुमारी जिनवलिया गांव निवासी झगरू राम की पुत्री थी। घटना शुक्रवार दोपहर विश्वास गांव से पहले एक स्कूल के पास उस वक्त घटी, जब मधु साइकिल से अपने गांव से विश्वास गांव में सेंटर पर जा रही थी।
एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि मधु कुमारी को अपराधियों ने सिर में बाएं तरफ गोली मारी है। उन्हें थानाध्यक्ष विकास तिवारी जख्मी अवस्था में लेकर जीएमसीएच पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है।
इधर, मृतका के पिता झगरू राम ने बताया कि मधु उनकी चार बेटियों में सबसे बड़ी थी। वह विश्वास गांव में संचालित जीविका समूह से जुड़ी हुई थी। शुक्रवार दोपहर उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया। फोन से बुलाने पर मधु साइकिल से अपने घर से विश्वास के लिए निकली। घर से लगभग एक किलोमीटर दूर विश्वास के एक स्कूल के समीप उसे गोली मार दी गई। ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलने पर वे लोग अस्पताल पहुंचे।