Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में पेड़ से लटका मिला 30 साल के महिला शव, शिनाख्त जारी

0
38
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में पेड़ से लटका मिला 30 साल के महिला शव, शिनाख्त जारी



महिला का शव उतारने के लिए पेड़ पर चढ़ते हुए लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुजफ्फरपुर में बंदरा प्रखंड के पीरापुर गांव में 30 साल की महिला का शव मिला है। उसका शव आम के पेड़ से लटका था। शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। इसे देखने के लिए मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद मामले की सूचना पियर थाना की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा। घटनास्थल की जांच की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल भेज दिया गया है।

बता दें कि महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस महिला की पहचान करने की कवायद में जुट गई है। आसपास के ग्रामीणों से भी महिला की पहचान कराने की कोशिश की गई। लेकिन, किसी ने भी मृतका को पहचानने से इनकार कर दिया। वहीं, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। महिला का शव देखने के बाद लोग घटना को लेकर अलग-अलग तरह की संभावना जता रहे हैं।

स्थानीय पूर्व मुखिया प्रवीण ठाकुर ने बताया, रामशंकर राय के आम के गाछी में शव मिलने की जानकारी पर पियर पुलिस को सूचना दी गई। महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं, पियर थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि आवश्यक कागजी प्रक्रिया उपरान्त शव को पोस्टमॉर्टम में भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here