वीरपुर थाना और एसपी योगेंद्र कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेगुसराय में घर में काम करने आने वाला राजमिस्त्री कई महीनों से मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग लड़की से यौन शोषण कर रहा था। नाबालिग के गर्भवती होने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ है। यह मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता की उम्र 14 साल है। मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने बीते 14 अप्रैल को महिला थाना बेगूसराय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक, परिजनों को इसका पता तब चला जब पीड़िता कुछ दिनों तक बीमार रहने लगी। परिजन पीड़िता को इलाज कराने के लिए निजी अस्पताल ले गए। जहां मेडिकल जांच के दौरान पता चला कि उसके गर्भ में सात माह का शिशु पल रहा है। यह पता चलने पर परिजनों के होश उड़ गए। फिर उन्होंने अपनी बेटी से बारे में पूछताछ की। तब नाबालिग लड़की ने अपने साथ बीती हुई आपबीती सुनाई।
महिला थाना, खगड़िया
मामले को लकेर पीड़िता के पिता 14 अप्रैल को महिला थाना बेगूसराय पहुंचे। फिर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। आवेदन में बताया गया है कि मैदाबभनगामा निवासी स्व. फुचर पासवान का बेटा पुनीत पासवान (45) बहुत दिनों से मेरे सुनसान घर में आकर छुप-छुप कर मेरी बेटी से दुष्कर्म करता आ रहा था। हमारी नाबालिग लड़की दिमागी रूप से कमजोर होने के कारण वह इसका लाभ उठाकर बहला फुसलाकर कर दुष्कर्म करता था। उन्होंने यह भी बताया कि मुझे पीएम आवास योजना के तहत घर मिला था और उक्त आरोपी ही घर में राजमिस्त्री का कार्य करता था। सुनसान घर देखकर उसने इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बीरपुर थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है। जहां एक विक्षिप्त नाबालिग लड़की से पिछले कई महीने से यौन शोषण एक युवक के द्वारा किया जा रहा था। उसके कारण से नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए एक अपराधी पर पहले ही मुकदमा दर्ज किया हुआ है। एसपी ने बताया कि पॉक्सो और रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में एक आरोपी की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।