प्रोफेसर की बीवी स्नैचर से लड़ पड़ीं
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले में काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामुचक में रिटॉयर्ड प्रोफेसर की बीवी से चेन और कान की बाली स्नैच किया गया है। उनके विरोध करने पर बाइक सवार स्नैचर ने फायरिंग कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को सामने आया है।
बता दें कि प्रोफेसर की बीवी बैंक से लौटकर घर के गेट पर पहुंची ही थीं कि गेट खोलने के दौरान एक युवक पीछे से आ गया। उनके गले से चेन छीनने लगा। इस दौरान वह स्नैचर से भीड़ जाती हैं, लेकिन स्नैचर चेन और कान की बाली लेकर फरार हो गया। रिटॉयर्ड प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह की पत्नी का नाम फूल सिंह है।
सूचना मिलते ही काजी मोहमदपुर थानाध्यक्ष और विश्वविद्यालय थाना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची। घटना स्थल से स्थानीय थाना की पुलिस ने गोली का एक खोखा बरामद किया है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।
काजी मोहमदपुर थानाध्यक्ष दिगंबर कुमार ने बताया, बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने दामुचक में रिटॉयर्ड प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह की पत्नी फूल सिंह के साथ छिनैती की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान स्नैचरों ने हवाई फायरिंग भी की है। घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया गया है।