Bihar Crime: लूट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी पर दागी गोली; अस्पताल में भर्ती

0
51
Bihar Crime: लूट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी पर दागी गोली; अस्पताल में भर्ती



बोचहा थाना, मुजफ्फरपुर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहा में बाइक सवार अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी को गोली मार दी। उसके दाहिने हाथ में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने लूट के दौरान घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। वहीं, घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। उसके बाद लोगों ने मामले की सूचना बोचहा थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची बोचहा थाना कि पुलिस ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है। जहां पीड़ित का इलाज कराया जा रहा है। घटनास्थल की छानबीन की।

मामले में बोचहा पुलिस का कहना है कि एक निजी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट को गोली मारी गई है। वह बोचहा थाना क्षेत्र के बलिया इंद्रजीत गांव से कलेक्शन कर वापस मुजफ्फरपुर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने मझौली से कटरा रोड के पंचायत सरकार भवन के पास कलेक्शन एजेंट से हथियार के बल पर कलेक्शन की राशि छीनने की कोशिश की।

पुलिस ने बताया कि उस दौरान कलेक्शन एजेंट के साथ पीछे बैठे युवक ने अपराधियों की पिस्तौल पकड़ ली। वहीं, इस दौरान पिस्तौल से गोली चल गई। गोली कलेक्शन एजेंट के हाथ में लग गई। घायल व्यक्ति की पहचान मोतिहारी जिले के आशुतोष कुमार के रूप में हुई है। उसके बाद उक्त युवक को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। साथ ही मामले में पुलिस जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here