Bihar Crime: वैशाली में दहेज के चलते नव-विवाहित महिला की हत्या, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार

0
21
Bihar Crime: वैशाली में दहेज के चलते नव-विवाहित महिला की हत्या, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार



मृतक महिला और उसका पति
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वैशाली जिले में बुलेट बाइक और सोने की चेन नहीं देने पर दहेज दानव ससुराल वालों ने नव-विवाहिता को जहर देकर मौत की घाट उतार दिया और घर छोड़कर सभी फरार हो गए है। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के हासिमलाही गांव की है। बुधवार रात में दहेज के लिए ससुराल वालों ने मारपीट किया, उसके बाद जहर देकर नव-विवाहिता की हत्या कर दी है। 

हत्या की जानकारी आसपास के लोगों ने उसके मायके वालों को दिया है, जिसके बाद मायके वालों ने विवाहिता के ससुराल पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है।

मृतिका हाजीपुर डाकबंगला रोड़ निवासी हरेंद्र राय की पुत्री खुशबू कुमारी बताई गई है, जिसकी शादी भगवानपुर थाना क्षेत्र के निवासी स्वर्गीय संजय राय के 26 वर्षीय पुत्र दीपक राय से पिछले 11 महीने पहले हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वाले बुलेट बाइक और सोने की चेन का डिमांड कर रहे थे। लेकिन विवाहिता के पिता बुलेट बाइक और सोने की चेन देने में असमर्थता जताई, विवाहिता के साथ ससुराल वालों ने मारपीट करना शुरू कर दिया था। विवाहिता को मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाने लगा था, जिसकी जानकारी अपने परिवार वालों को दिया करती थी। विवाहिता की मौत हो जाने के बाद मायके वालों में कोहराम मच गया है।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने के पुलिस अधिकारी सदर अस्पताल हाजीपुर में पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिए हैं। विवाहिता के पिता के फर्द बयान को पुलिस ने दर्ज कर ली है। हालांकि, आरोपी ससुराल वाले सभी घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस ससुराल वालों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। फिलहाल, सदर अस्पताल हाजीपुर में पोस्टमॉर्टम की कवायद शुरू कर दी गई है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here