Bihar Crime: सुपौल सदर बाजार में रिटायर्ड महिला अधिकारी से झपटी चेन; हफ्तेभर में तीन घटनाएं, दो CCTV में कैद

0
21
Bihar Crime: सुपौल सदर बाजार में रिटायर्ड महिला अधिकारी से झपटी चेन; हफ्तेभर में तीन घटनाएं, दो CCTV में कैद



सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए चेन स्नैचर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के सुपौल सदर बाजार से एक सप्ताह के अंदर चेन स्नैचरों ने तीन महिलाओं को निशाना बनाया है। पहली और दूसरी घटना की जांच चल ही रही थी कि शुक्रवार को फिर तीसरी घटना घट गई। इससे सुपौल में सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

दरअसल, शुक्रवार को करीब 9:40 में राजेंद्र नगर वार्ड नं 15 निवासी सेवा निवृत्त बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीलम सिंह अपने घर से गजना बजरंगबली चौक पर सब्जी खरीदने गई थीं। जैसे ही वह सब्जी की दुकान पर पहुंचीं, पीछे से बाइक सवार दो झपटमार उनके गले से सोने की चेन झपट कर चलते बने। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक दोनों झपटमार लोहियानगर चौक की ओर फरार हो गए। पीड़िता रिटायर्ड अधिकारी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला, जिसमें फिर दोनों स्नैचर की तस्वीर कैद हो गई।

इससे पहले सोमवार 22 मई को वार्ड नं 15 निवासी सिविल कोर्ट सुपौल कर्मी नित्यानंद मिश्र की पत्नी अपने घरेलू काम से बाजार गई थीं। वह सामान लेकर बाजार से लौटने लगीं, तभी घर से महज कुछ ही दूरी पर रिंग बांध रोड पर बाइक सवार दो चेन स्नैचर उनके गले से चेन झपटकर चलते बने।

इसके ठीक दो दिन बाद बुधवार 24 मई को वार्ड नं 14 में एक बुजुर्ग महिला कुछ दिनों से बेड रेस्ट पर थीं। वह शाम के समय वॉकर के सहारे अपने कैंपस में घूम रही थीं। जैसे ही वह अपने कैंपस के मुख्य द्वार पर गईं, अचानक बाइक पर सवार दो झपटमार आ धमके। फिर दोनों बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गए। इसकी सूचना सदर थाना को दी गई। मौके पर पहुंचे सदर थाना अध्यक्ष मनोज महतो ने आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया। उसमें 20 से 25 साल के दो लड़कों की पहचान की गई, जिसकी जांच पुलिस द्वारा शुरू की गई थी।

घटना को लेकर सदर डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here