Bihar News: औरंगाबाद में UP के इटावा निवासी युवा आचार्य की मौत, यज्ञ में जाने से पहले पानी पीते-पीते गिर पड़े

0
37
Bihar News: औरंगाबाद में UP के इटावा निवासी युवा आचार्य की मौत, यज्ञ में जाने से पहले पानी पीते-पीते गिर पड़े



यज्ञ स्थल पर मौजूद अन्य लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड में फेसर थाना के बिगहा में आयोजित सात दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के दौरान शुक्रवार दोपहर तीन बजे हॉर्ट अटैक आने से एक युवा आचार्य की  मौत हो गई। मृतक युवा पुजारी की पहचान उत्तर प्रदेश में इटावा के प्रह्लाद तिवारी उर्फ प्रभात के रूप में की गई है।

जानकारी के मुताबिक, प्रभात सुबह यज्ञ से लौटकर आए और उन्होंने आश्रम में विश्राम किया। दोपहर तीन बजे उन्हें यज्ञ में शामिल होना था, इसके लिए आश्रम के कई संत यज्ञ स्थल की तरफ जा चुके थे। लेकिन प्रभात जाने की तैयारी के दौरान पानी पी रहे थे और पानी पीते पीते ही गिर पड़े।

आनन-फानन में यज्ञ समिति के सदस्यों ने उन्हें इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रभात की मौत के बाद साधु संत समाज में मातम पसर गया। प्रभात के मौत की सूचना इटावा स्थित उनके परिजनों को दे दी गई है और शव को भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here