Bihar News: कोसी प्रोजेक्ट में SDO के पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मौत, मौके पर पहुंचे SP ने जांच के निर्देश दिए

0
24
Bihar News: कोसी प्रोजेक्ट में SDO के पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मौत, मौके पर पहुंचे SP ने जांच के निर्देश दिए



घटना स्थल पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सुपौल जिले में सुपौल सदर थाना क्षेत्र स्थित डीएम आवास के समीप सरकारी क्वॉर्टर में एक सहायक अभियंता की पत्नी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। मृतका के पति रवि शास्त्री सुपौल डिविजन के जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता पद पर पदस्थापित हैं।

उन्होंने बताया कि वह पटना से गुरुवार सुबह जब आवास पर पहुंचे तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है। पत्नी को दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद वह दरवाजा को जोर-जोर से नॉक करना शुरू किया। इसके बाद भी अंदर से किसी प्रकार की हलचल नहीं दिखी। इसके बाद जोर से दरवाजा को धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया। जहां अंदर का दृश्य देखकर वह दंग रह गए. देखा की उनकी पत्नी दुपट्टे के फंदे से लटक रही है। इसके बाद वह उसे फंदे से नीचे उतारे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

इसके बाद उसने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। मौके पर एसपी सुपौल शैशव यादव के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना के बाद सहायक अभियंता से घटना की जानकारी ली। जहां सहायक अभियंता ने बताया कि पहली पत्नी से तलाक के बाद उसने नवादा जिला निवासी करीब 38 वर्षीया उपासना ज्योति उर्फ मधु कुमारी से चार साल पहले शादी की थी। इसी बीच पुलिस की नजर अभियंता के गर्दन पर पड़ी, जहां नाखून का खरोंच पाया गया, जिससे बल्ड निकल कर जम चुका था। इसके बाद पुलिस ने जख्म के बारे में उससे पूछा, जहां अभियंता ने बताया कि मंगलवार को पत्नी से झगड़ा हुआ था। इसमें ही उसे यह जख्म हुआ, लेकिन जख्म और खून ताजा देख पुलिस दूसरे एंगल से भी घटना की जांच में जुट गई।

वहीं, पुलिस ने अभियंता से पटना जाने-आने का टिकट की भी मांग की। लेकिन अभियंता ने बताया कि वह जाने व आने में टिकट नहीं ले पाए। घटना के संबंध में एसपी शैशव यादव ने बताया कि घटना स्थल का जांच किया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। अभियंता का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। आईएफएसएल की टीम को जांच का आदेश दिया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस हर बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here