Bihar News: जमुई में गिट्टी-बालू लदे ट्रक-ट्रैक्टर की भीषण टक्कर, पीछे आ रहा स्कूली बच्चों का वाहन बाल-बाल बचा

0
24
Bihar News: जमुई में गिट्टी-बालू लदे ट्रक-ट्रैक्टर की भीषण टक्कर, पीछे आ रहा स्कूली बच्चों का वाहन बाल-बाल बचा



सड़क किनारे पड़ा क्षतिग्रस्त ट्रक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरा शेखपुरा मुख्य मार्ग के लहिला मोड़ के पास बुधवार की सुबह बालू लदे ट्रैक्टर और गिट्टी लदे ट्रक में सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में पीछे से आ रहे एक स्कूली वाहन में सवार बच्चे बाल-बाल बच गए। हालांकि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 20 फीट नीचे गड्ढे में पलट गया। वहीं, बालू लदे ट्रैक्टर के भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। लेकिन बालू माफिया उसे घटनास्थल से लेकर फरार हो गए। वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक और उप चालक भी मौके से फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह शेखपुरा की ओर से एक गिट्टी लदा ट्रक सिकंदरा की ओर आ रहा था। उसी दौरान सिकंदरा की ओर से एक तेज रफ्तार बालू लदा ट्रैक्टर शेखपुरा की तरफ जा रहा था। तभी सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग स्थित लहिला मोड़ के पास पहुंचते ही दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया और ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, ट्रैक्टर के पीछे आ रहा स्कूली वाहन बाल-बाल बच गया।

चश्मदीदों ने बताया कि स्कूली वाहन के चालक ने दुर्घटना के वक्त एकदम स्कूली वाहन का ब्रेक लगाया। अन्यथा स्कूली वाहन भी इस घटना का शिकार हो जाता। उस पर लगभग एक दर्जन स्कूली बच्चे बैठे थे। इधर घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई। सूचना पाकर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here