ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जमुई में क्यूल झाझा रेलखंड के पांच किलोमीटर के दायरे में रेलवे पटरी पर तीन शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि, तीनों शव अलग-अलग ट्रेन से कटने की बात बताई जा रही है। पहला शव क्यूल झाझा रेलखंड के देवाचक हॉल्ट के पास से गुरुवार सुबह बरामद किया गया। युवक का शव देवाचक हॉल्ट के पोल नम्बर 94/20 के आउट साइड में पाया गया।
वहीं, दूसरा जमुई स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म डाउन में टाटा दानापुर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन से कटने की बात बताई जा रही है। जबकि तीसरा शव भलुई रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 402/68 के बीच पाया गया, जिससे गुरुवार को तीन घंटे के अंतराल पर तीन शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया है। इधर, मलयपुर पुलिस और जमुई जीआरपी तथा आरपीएफ तीनों शव बरामद कर घटना की छानबीन कर रही है।
बताया जाता है कि गुरुवार सुबह 9:45 के करीब जैसे ही टाटा दानापुर एक्सप्रेस जमुई रेलवे स्टेशन से खुली, उसके 10 मिनट के बाद जानकारी मिली कि क्यूल-जसीडीह रेलखंड के देवाचक हॉल्ट के तीन स्थानों पर अज्ञात शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। सूचना के बाद रेल पुलिस में हड़कंप मच गया। संभावना जताई जा रही है कि टाटा दानापुर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से घटना हुई है।
वहीं तीनों शवों में दो की पहचान की गई है, जिसमें एक लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरामन बीघा गांव निवासी लखन लाल सिंह के 25 साल के बेटे अभिषेक कुमार उर्फ छोटू। दूसरा बरहट थाना क्षेत्र के गिद्दा मुसहरी निवासी चुलाहाई उराब उम्र 50 साल के रूप में की गई। वहीं, एक अन्य अज्ञात शव की पहचान करने में पुलिस जुट गई है।
इधर, घटना को लेकर जमुई रेल पुलिस से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। लेकिन इतना बताया कि क्यूल झाझा रेलखंड पर अलग-अलग जगहों से तीन लोगों के शव मिले हैं, जिसमें दो की पहचान की गई है तथा एक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि ट्रेन से गिरने से उन लोगों की मौत हुई है। हालांकि, पूरे मामले की जांच की जा रही है।