Bihar News: जहानाबाद में पुलिस की गोली का शिकार हुए युवक की मौत, 45 दिन बाद इलाज के दौरान तोड़ा दम

0
23
Bihar News: जहानाबाद में पुलिस की गोली का शिकार हुए युवक की मौत, 45 दिन बाद इलाज के दौरान तोड़ा दम



मृतक सुधीर
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

बिहार के जहानाबाद में पुलिस की गोली से घायल युवक की 45 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। 28 मार्च को तेलहाड़ा थाना के कोरथु गांव निवासी सुधीर जहानाबाद में पुलिस की गोली का शिकार हो गया था। तब से युवक इलाज का पटना के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था। वह स्नातक द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने आरोपी S.I मुमताज अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। 

फल लाने गया था बाजार

जानकारी के मुताबिक, सुधीर की मां ने छठ पूजा की थी। छठ पूजा संपन्न होने के बाद युवक फल लाने के लिए जहानाबाद जिले के एक बाजार में गया था। ओकरी गांव के अनंतपुर गांव के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। वहीं से सुधीर गुजर रहा था, जैसे ही उसने पुलिस चेकिंग देखी तो वह डर गया। उसके पास हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। वह पुलिस चेकिंग देख भागने लगा, तभी ओकरी थाना में तैनात एएसआई मुमताज अहमद ने पीछा कर युवक को गोली मार दी। इससे युवक घायल हो गया, फिर उसे पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

शुक्रवार को पटना में हुई मौत 

उसके बाद आज शुक्रवार को पटना के निजी अस्पताल में डॉक्टर ने जैसे ही युवक की मौत की पुष्टि की। परिजनों में मातम छा गया और परिवार वालों की चीत्कार घर से लेकर अस्पताल तक गूंजने लगी।

 

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here