Bihar News: बेगूसराय के गंडक नदी में स्नान करने गए पांच युवकों की डूबने से मौत, एक मिला चार की तलाश जारी

0
19
Bihar News: बेगूसराय के गंडक नदी में स्नान करने गए पांच युवकों की डूबने से मौत, एक मिला चार की तलाश जारी



घटनास्थल पर मौजूद लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बेगूसराय में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें गंडक नदी में स्नान के दौरान पांच युवकों की डूबने से मौत हो गई। इनमें से एक बच्चे का शव बरामद किया जा चुका है, जिसकी पहचान विष्णुपुर आहोक निवासी कमलेश सिंह के पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है। जबकि चार शव की तलाश अभी भी जारी है।

मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम लगातार बच्चों के शव को बरामद करने की कोशिश में जुटी हुई है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक गंडक घाट की है। बताया जा रहा है कि एक साथ नौ बच्चे गंडक नदी में स्नान करने के लिए गए थे, जिसमें गहरे पानी से में जाने से सभी बच्चे डूबने लगे। लेकिन मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने चार बच्चों को किसी तरह जान पर खेलकर सुरक्षित बाहर निकाला। जबकि पांच की डूबने से मौत हो गई।

202 6454c13ce002e

गौरतलब है कि इसी गंडक घाट पर छह महीने पहले उद्घाटन से पूर्व नवनिर्मित पुल टूटकर गिर गई थी। उसके बाद घाट गंडक घाट भी खतरनाक हो गया था। साथ ही साथ बच्चों की टोली लगातार उस टूटे पुल पर चढ़कर छलांग लगाते हुए गंडक में स्नान करते थे। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातमी माहौल पसरा हुआ है, मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। मुंगेर के रहने वाले संजीव राम के लगभग 19 साल के बेटे गोलू कुमार और सुजीत राम के पुत्र हलचल जबकि एक मधेपुरा के रहने वाले अशोक सिंह के लगभग 16 साल के बेटे ऋषभ कुमार शामिल हैं।

बताया जाता है कि सभी शादी समारोह में शामिल होने अहोक बिशनपुर गांव आए हुए थे। शादी समारोह का आयोजन शुक्रवार रात में होना था। दिनेश सिंह की पुत्री की शादी होने वाली थी, चचेरे इकलौते भाई की मौत होने के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

 

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here