Bihar News: बेतिया में इंडो नेपाल बॉर्डर के नगरदेही से 16 लाख का चरस जब्त, तस्कर फरार, जांच में जुटी पुलिस

0
25
Bihar News: बेतिया में इंडो नेपाल बॉर्डर के नगरदेही से 16 लाख का चरस जब्त, तस्कर फरार, जांच में जुटी पुलिस



भंगहा थाना, बेतिया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बेतिया में इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात नगरदेही एसएसबी-44वीं बटालियन के जवानों ने सोलह लाख रुपये का चरस जब्त किया है। हालांकि, तस्कर एसएसबी जवानों को चकमा देकर फरार हो गया। जब्त चरस को एसएसबी ने अग्रेतर कार्रवाई करने के लिए भंगहा थाना पुलिस को सौंपा है।

बता दें कि गुरुवार शाम एसएसबी-44वीं बटालियन नगरदेही में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट देवा साकिया ने जानकारी देते हुए बताया, बुधवार रात एसएसबी जवानों की टीम को पिलर संख्या 422 के पास गश्त पर लगाया गया था। तभी रात के अंधेरे में एक संदिग्ध व्यक्ति नेपाल से भारत आता दिखाई दिया। जवानों की ललकार पर वह संदिग्ध व्यक्ति वाटरप्रूफ प्लास्टिक पैकेट पैक को फेंककर नेपाल की ओर भागने में सफल रहा।

नेपाल से भारत लेकर आ रहा था चरस…

उन्होंने बताया कि वाटर प्लास्टिक पैकेट को जब जांच किया गया तो उसमें चरस पाया गया, जिसका वजन 800 ग्राम हुआ है। उन्होंने बताया कि जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत सोलह लाख रुपये आंकी गई है। असिस्टेंट कमांडेंट देव साकिया ने यह भी बताया कि जब्त चरस को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भंगहा पुलिस को सौंप दिया गया है। वहीं, इधर भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि एसएसबी-44वीं बटालियन नगरदेही के  असिस्टेंट कमांडेंट देवा साकिया के आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही चरस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here