Bihar News: बेतिया में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव

0
23
Bihar News: बेतिया में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव



रेलवे ट्रैक पर क्षत- विक्षत अवस्था में मिला शव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बेतिया में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना बेतिया नरकटियागंज रेलखंड के साठी रेलवे स्टेशन का है। यहां गुरुवार देर रात एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया, शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे रेलवे ट्रैक से युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है।

वहीं, मृतक युवक की पहचान सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरिसिया गांव निवासी सुरेंद्र साह के 21 साल के बेटे अमित कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद मृतक युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

रेल यात्रियों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, साठी रेलवे स्टेशन के समीप प्लेटफार्म नंबर एक पर क्षत-विक्षत अवस्था में युवक का शव देख यात्रियों ने रेल पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर नरकटियागंज आरपीएफ कमलेश सिंह यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भेज मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।

स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची रेल पुलिस…

वहीं, इधर रेलवे एसआई कमलेश सिंह यादव ने बताया कि साठी स्टेशन मास्टर की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई। घटनास्थल से दो चेक और एक बंद सेल्फ फोन मिला। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here