Bihar News: मधेपुरा में दिनदहाड़े मुखिया की हत्या के बाद बवाल; गुस्साए लोगों ने रोड जाम किया, ट्रेन भी रोकी

0
19
Bihar News: मधेपुरा में दिनदहाड़े मुखिया की हत्या के बाद बवाल; गुस्साए लोगों ने रोड जाम किया, ट्रेन भी रोकी


बिहार के मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के दीनापट्टी सखुआ पंचायत के वर्तमान मुखिया की दिनदहाड़े गोलीमार कर दी गई। मुखिया की हत्या के बाद लोगों का आक्रोश काफी बढ़ गया। गुस्साए लोगों ने शव को तिलकोरा नहर से उठाकर एनएच107 पर रख कर घंटों सड़क जाम रखी। इस दौरान लोगों ने दीनापट्टी हॉल्ट पर सहरसा से कोलकाता जा रही हाटे बाजरे एक्सप्रेस को भी रोक दिया। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।



आधा घंटे बाद शुरू हुई रेल सेवा

घटना की जानकारी मिलने पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार सिन्हा और एसडीपीओ अजय नारायण यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया। तब लोगों ने करीब 30 मिनट बाद रेलवे ट्रैक को खाली किया और ट्रेन यहां से खुल सकी। वहीं, दोनों अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर सड़क जाम भी खत्म कराया गया।

इस बारे में घटनास्थल पर पहुंचे एसपी राजेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि जल्द ही मुखिया की हत्या में शामिल सभी हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा। शुक्रवार की सुबह को अपराधियों ने दीनापट्टी सखुआ पंचायत के मुखिया की दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।


मुखिया को दो लोग घर बुलाने आए थे

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुबह 10 बजे मुखिया दिलीप कुमार को बुलाने दो लोग आए। खाना खाने के बाद वह उनके साथ अपनी बाइक से निकल गए। इसी बीच तिलकोड़ा-सखुआ पुल के बीच नहर पर बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें दिलीप कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुन जब ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़े, तब बाइक सवार दो अपराधी हथियार लहराते भागते दिखे। मुखिया की मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

2021 में हुए निकाय चुनाव में मिली थी सफलता

दिलीप कुमार (मृतक मुखिया) 2021 के निकाय चुनाव में जीत हासिल कर मुखिया बने थे। वह अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दिलीप काफी मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। लोगों से उनकी काफी अच्छी बनती थी। वहीं, उन्होंने अपने अब तक के कार्यकाल में पंचायत को विकास की ओर ले जाने में भरपूर कोशिश की और पंचायत में काफी विकास किया।


S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here