Bihar News: मुजफ्फरपुर में एसएसपी कार्यालय की हिंदी प्रशाखा में लगी आग; अग्निशमन विभाग की टीम ने पाया काबू

0
24
Bihar News: मुजफ्फरपुर में एसएसपी कार्यालय की हिंदी प्रशाखा में लगी आग; अग्निशमन विभाग की टीम ने पाया काबू



घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार सुबह अचानक से एसएसपी कार्यालय में आग लग गई। इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना नगर थाना और अग्निशमन विभाग को दी गई। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के कंपनी बाग स्थित एसएसपी कार्यालय का है।

घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरीय अधिकारी और ऑफिस से संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। ऑफिस में रखी फाइलों को भी आनन-फानन में बाहर निकाला गया। वही, मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मामले में एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि आज अहले सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि कार्यालय में आग लग गई है। उसके बाद मौके पर पहुंचा गया। वहीं, अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। इस आग लगने की घटना में काफी फाइलों के नुकसान होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। लेकिन संभवत शॉर्ट सर्किट के कारण ही आगजनी की घटना हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here