Bihar News : राजीवनगर इलाके में तोड़फोड़ अवैध; पटना हाईकोर्ट ने रोक लगाते हुए सरकार से कहा- मुआवजा दें

0
23
Bihar News : राजीवनगर इलाके में तोड़फोड़ अवैध; पटना हाईकोर्ट ने रोक लगाते हुए सरकार से कहा- मुआवजा दें



पटना हाईकोर्ट की जजों पर कार्रवाई
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार

पटना हाईकोर्ट ने राजीव नगर के नेपाली नगर में तोड़े गए मकानों पर रोक को स्थायी कर दिया है। जुलाई 2022 में इस इलाके में निर्माण को अवैध करार देते हुए सरकार ने दर्जनों भवनों पर बुलडोजर चलवा दिया था। खून-पसीने की कमाई से बनाए मकानों को ढहते देख लोग दौड़ते हुए पटना हाईकोर्ट पहुंचे, तब सरकार की ओर से जिरह के बावजूद हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर रोक लगा दी थी।

गुरुवार 25 मई 2023 उन लोगों के लिए ऐतिहासिक हो गया, जब हाईकोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि मकानों को तोड़ना गलत है। बाशिंदों को रहने की अनुमति ही नहीं दी गई, बल्कि सरकार को यह भी साफ कर दिया कि मकानों को ढहाया जाना अवैध था और इसके लिए अब पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए।

खबर अपडेट हो रही है…

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here