शराबी दरोगा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खगड़िया में नशे की हालत में सब इंस्पेक्टर ने जज की गाड़ी को पहले ओवरटेक किया, फिर उनके ड्राइवर से दुर्व्यवहार किया। ड्राईवर के द्वारा गोगरी थाना में शिकायत करने पर उसी थाना के सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश मिश्रा को हिरासत में ले लिया गया है। जांच करने पर इंस्पेक्टर के नशे में होने की पुष्टि हुई है। मामला घटना गोगरी प्रखंड अंतर्गत राटन गांव के समीप की है।
क्या लिखा आवेदन में
गोगरी थाना में दिए आवेदन में ड्राइवर उमेश पासवान ने बताया कि गुरुवार दोपहर को वह सरकारी गाड़ी से गोगरी व्यवहार न्यायालय के सब – जज को खगड़िया से गोगरी ले जा रहे थे। तभी एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने ओवरटेक कर गाड़ी को रोक दिया। वह आदमी पुलिस के वर्दी में था। उसके गाड़ी पर पुलिस का सिंबल भी बना हुआ था। उस आदमी ने गाड़ी का शीशा नीचे करवा दिया और मेरे साथ गाली गलौज करने लगा। उसके मुंह से शराब की महक भी आ रही थी। जिसके बाद जज की गाड़ी ने मोटरसाइकिल का पीछा किया तो वो मोटरसाइकिल गोगरी थाना में घुस गया। वहां पता चला कि गाली गलौज करने वाला आदमी उसी थाना का सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश मिश्रा है। जिसके बाद उक्त पुलिस कर्मी को हिरासत में ले लिया गया। जांच कराया गया तो ओमप्रकाश मिश्रा वाकई नशे में थे। अब उन पर आवश्यक कार्रवाई कर उन्हे जेल भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
थानाध्यक्ष ने एस.आई को किया गिरफ्तार
इस संबंध में गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि जज साहब के ड्राइवर द्वारा एसआई ओमप्रकाश मिश्रा के विरुद्ध आवेदन देकर शिकायत की गई है। जांच करने पर एसआई ओमप्रकाश मिश्रा को नशा में होने की पुष्टि हुई। फिलहाल उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। आम आदमी हो या पुलिस कानून सब के लिए बराबर है।