Bihar News: समस्तीपुर में गुजरात के कई पर्यटक जख्मी, तीन लोगों की हालत गंभीर, इस वजह से हुआ हादसा

0
19
Bihar News: समस्तीपुर में गुजरात के कई पर्यटक जख्मी, तीन लोगों की हालत गंभीर, इस वजह से हुआ हादसा



बस दुकान में घुसी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

समस्तीपुर जिले में गुजरात से चार धाम की यात्रा पर निकले पर्यटकों की बस सरायरंजन थाने के तीसवारा गांव के पास गुरुवार तड़के एक ट्रैक्टर को बचाने में सड़क किनारे एक दुकान में जा घुसी, जिससे बस पर सवार छह पर्यटक जख्मी हो गए। इसमें से दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

बता दें कि तीनों को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी पर्यटक गुजरात के जारोला बोरसद के भुपेंद्र भाई, रवींद्र भाई और वाहन चालक मोहम्मद रसिद मियां की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य पर्यटक को हल्की चोट आई है। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि गुजरात के जारोला बोरसद से तीन मई को 46 यात्रियों को लेकर पर्यटक बस चार धाम की यात्रा पर निकली थी। जख्मी रवींद्र भाई ने बताया कि वे लोग सिल्लीगुड़ी से लौटकर गया जा रहे थे। गुरुवार तड़के करीब चार बजे तीसवारा गांव के पास पटोरी की ओर से आ रही एक ट्रैक्टर को बचाने के दौरान बस का चालक अपना संतुलन खो दिया और बस सड़क किनारे एक दुकान में जा घुसी, जिससे बस में सवार छह यात्री को चोटें आईं।

जख्मी तीन लोगों को सदर अस्पताल लाया गया, जबकि अन्य का उपचार सरायरंजन पीएससी में कराया गया है, शेष यात्री सुरक्षित हैं। उधर, घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। उसके बाद लोगों ने बस के अंदर फंसे यात्री को बाहर निकाला। घटना के कुछ देर बाद सरायरंजन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 

28 दिनों की यात्रा पर थे 46 पर्यटक…

पर्यटकों ने बताया कि वे लोग 28 दिनों की यात्रा पर निकले थे। विभिन्न धामों की यात्रा करते हुए वे लोग गया जा रहे थे। उनकी यात्रा के 22 दिन पूरा हो चुका था। सब ठीक ठाक चल रहा था। लोग यात्रा के समाप्ति को लेकर काफी खुश थे। लेकिन इस हादस से लोग अब बीच में यात्री रद्द कर घर लौटने की सोच रहे हैं।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here