Bihar : Re exam और रिजल्ट जारी नहीं करने के विरोध में शिक्षक अभ्यर्थियों ने बिहार बोर्ड के बाहर किया प्रदर्शन

0
44
Bihar : Re exam और रिजल्ट जारी नहीं करने के विरोध में शिक्षक अभ्यर्थियों ने बिहार बोर्ड के बाहर किया प्रदर्शन



बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के बाहर प्रदर्शन करते एसटीईटी कॉमर्स अभ्यर्थी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

STET Commerce की पुनः परीक्षा और रिजल्ट जारी नहीं करने के विरोध में शिक्षक अभ्यर्थियों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित शिक्षक  अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ भी नारे किए। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजिय एसटीईटी परीक्षा में दो परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया था जिनकी अब तक दुबारा परीक्षा नहीं ली गई। इसलिए उनकी यह मांग है कि कैंसिल हुए परीक्षा को तुरंत लिया जाय और जल्द से जल्द उसके परिणाम घोषित किये जाय। साथ ही उनकी यह भी मांग है कि यह परिणाम बीपीएससी के नोटिफिकेशन जारी होने से पहले आए ताकि वे लोग बीपीएससी के द्वारा लिए जाने वाले शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकें।

सिर्फ मिल रहा आश्वासन

शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि हमें सिर्फ और सिर्फ आश्वासन दिए जा रहे हैं लेकिन न तो परिणाम जारी नहीं किए जा रहे हैं और न ही पुनः परीक्षा ली जा रही है। उनका कहना है कि हमें अब आश्वासन नहीं बल्कि रिजल्ट चाहिए और वह रिजल्ट भी बीपीएससी के नोटिफिकेशन जारी होने से पहले चाहिए ताकि हमलोग भी बीपीएससी के द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकें।

लगा रहे हैं बोर्ड के चक्कर

अभ्यर्थियों का आरोप है कि हमलोग बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का लगातार चक्कर लगा रहे हैं। स्थिति यह है कि इस लगातार चक्कर से हमलोग थक गए हैं। उनका कहना है कि हमारी बात न तो सरकार सुन रही है और न ही बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव युवा हैं ,उनको हमारा दर्द समझना चाहिए लेकिन न तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ सुन रहे हैं और न ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही कुछ सुन रहे हैं। इधर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर से मिलने जाते हैं तो वह कहते हैं कि आप लोग अखबार देखिए, अखबार में नोटिफिकेशन निकाला जाएगा लेकिन अब तक कोई नोटिफिकेशन नही आया है। अब बताइए हमलोग क्या करें।

 

 

 

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here