BPSC Exam : आज 68वीं मेंस परीक्षा का पहला दिन, सेंटर पर इन सामानों के साथ पकड़े गए तो लगेगा 5 साल का प्रतिबंध

0
22
BPSC Exam : आज 68वीं मेंस परीक्षा का पहला दिन, सेंटर पर इन सामानों के साथ पकड़े गए तो लगेगा 5 साल का प्रतिबंध



पटना कॉलेजिएट स्कूल में बने सेंटर पर एग्जाम देने पहुंची अभ्यर्थी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 68वीं संयुक्त मेंस परीक्षा आज से शुरू हो रही है। पहले दिन एक ही पाली में परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए आयोग द्वारा कई बदलाव किए हैं। आयोग आइरिश कैप्चरिंग के जरिए फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान करेगी। बायोमेट्रिक उपस्थिति आइरिस कैपचरिंग के माध्यम से दर्ज करने की व्यवस्था की गई है।। इसके लिए सभी सेंटर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। एग्जाम हॉल में इलेक्ट्रानिक सामान के साथ अगर कोई अभ्यर्थी पकड़े जाते हैं तो उनपर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। 

एक पेपर में ही प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका

पहली पाली की परीक्षा साढ़े 9 बजे से साढ़े 12 बजे तक चलेगी। परीक्षा खत्म होने के बाद ही अभ्यर्थी अपना सेंटर छोड़ पाएंगे। सुबह  8:30 बजे तक अभ्यर्थियों को सेंटर में प्रवेश करना अनिवार्य है। पटना में एग्जाम के लिए 7 सेंटर बनाए गए हैं। आज GS- 1 की परीक्षा होगी। पहली बार BPSC ने प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका एक ही पेपर में रखने की व्यवस्था की है। घर ले जाने के लिए छात्रों को अलग से प्रश्न दिए जाएंगे। आज कुल 3444 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

यहां बनाएं गए एग्जाम सेंटर

  1. पटना कॉलेजियट स्कूल
  2. BN कॉलेजिएट
  3. बांकीपुर गर्ल्स स्कूल
  4. कमला नेहरु विद्यालय
  5. गर्दनीबाग गर्ल्स स्कूल
  6. पटना हाई स्कूल, गर्दनीबाग
  7. फुलवारीशरीफ हाई स्कूल

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here