Brahmastra Box Office Collection Day 9: वीकेंड पर फिल्म ने की अंधी कमाई, कलेक्शन जान खुली रह जाएंगी आंखें

0
89
Brahmastra Box Office Collection Day 9: वीकेंड पर फिल्म ने की अंधी कमाई, कलेक्शन जान खुली रह जाएंगी आंखें


ब्रह्मास्त्र ने नवें दिन की जमकर कमाई

नई दिल्ली :

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ब्रह्मास्त्र इस समय हर एक की जुबान पर हैं.  फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं और अभी भी फिल्म सिनेमाघरों में धमाकेदार कमाई कर रही है. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन बनी इस फिल्म पर उनकी 10 साल की मेहनत लगी है, लेकिन फिर भी फिल्म में डायलॉग्स और स्क्रिप्ट की कमी रही, लेकिन फैन्स को आलिया और रणबीर का रोमांस भा गया. बता दें कि वीएफएक्स पर बनी फिल्म और आलिया रणबीर की साथ में एंट्री ने देश दुनिया में धमाल मचा दिया है. वहीं नवें दिन की कमाई जान आप भी हैरान रह जाएंगे. 

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफिस पर ‘ब्रह्मास्त्र’ का जलाव

  • पहला दिन-  36.42 करोड़ रुपये
  • दूसरा दिन-  42.41 करोड़ रुपये
  • तीसरा दिन- 45.66 करोड़ रुपये
  • चौथा दिन- 16.5 करोड़ रुपये
  • पांचवा दिन- 12.68 करोड़ रुपये
  • छठे दिन- 10.58 करोड़ रुपये 
  • सातवें दिन – 9.2 करोड़ रुपये
  • आठवें दिन -10.6 करोड़ रुपये

नवें दिन इनती की कमाई

बता दें कि फिल्म आठ दिनों से शानदार प्रदर्शन कर रही है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का जलवा देखने को मिल रहा है. बता दें कि फिल्म ने नवें दिन 15.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं अगर टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म फिल्म ने देश भर में 199.32 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. बता दें कि फिल्म के दूसरे पार्ट के रिलीज की भी घोषणा हो गई है जो साल 2025 में रिलीज किया जाएगा.

 

VIDEO: स्‍पॉटलाइट : ‘चुप’ के निर्देशक आर. बाल्‍की, अभिनेता सलमान दुलकर की NDTV से ख़ास बातचीत

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here