माइकल की टॉपर तान्या-आद्विका रहीं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली, नोएडा, प्रयागराज, चंडीगढ़, भुवनेश्वर, भोपाल, देहरादून क्षेत्रों के सीबीएसई स्कूलों से ज्यादा अच्छा दसवीं में पटना रीजन ने किया। पटना रीजन ने 94.57 प्रतिशत परीक्षार्थी पास रहे। बारहवीं के रिजल्ट में भी भुवनेश्वर, गुवाहाटी, भोपाल, नोएडा, देहरादून और प्रयागराज रीजन से पटना का रिजल्ट बेहतर है। पटना रीजन के 85.47 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए। ऐसे में यह जानना रोचक है कि पटना शहर के नामी स्कूलों का परफॉर्मेंस कैसा रहा। पटना की एक छात्रा ने 98 प्रतिशत अंक लाया।
माइकल की तान्या-आद्विका रहीं टॉपर
शुरुआत संत माइकल की दसवीं के रिजल्ट से करते हैं। यहां 10वीं में 255 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था, जिसमें एक अनुपस्थित रहा। 252 पास हुए। इनमें 97.6 प्रतिशत के साथ आद्विका राज टॉपर बनीं। 97.4 प्रतिशत के साथ श्रेयांश सिन्हा, शिवांगी और रंजन कुमार एक साथ दूसरे नंबर पर रहे। स्कूल के 92 परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर हासिल किए। स्कूल के 75 परीक्षार्थियों का नंबर 80 से 90 प्रतिशत के बीच रहा।