Darbhanga News: पॉलिटेक्निक छात्र और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट, छात्रों पर लगाया छेड़खानी का आरोप

0
30
Darbhanga News: पॉलिटेक्निक छात्र और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट, छात्रों पर लगाया छेड़खानी का आरोप



घटना स्थल पर पुलिस ने किया कैंप
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दरभंगा जिले में विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के केदराबाद स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों के द्वारा किए जा रहे लगातार उपद्रव की घटना से स्थानीय लोग काफी परेशान चल रहे हैं। ताजा मामला कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के द्वारा छेड़खानी का है, जिसको लेकर पॉलिटेक्निक छात्र और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट की घटना गुरुवार को हो गई, जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करते हुए मौके पर कैंप की।

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पॉलिटेक्निक के छात्रों के द्वारा लगातार विभिन्न प्रकार की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है। स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय लोगों और छात्रों के बीच मेल-मिलाप करवाकर घटना में लीपा-पोती किए जाने का खेल लंबे समय से खेला जा रहा है, जिसके कारण कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों का मनोबल काफी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि जिस वक्त कॉलेज की स्थापना हुई थी। हम लोग काफी आह्लादित थे कि जिले का नाम रौशन होगा।

यहां से पढ़कर छात्र-छात्राएं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और गुजरात समेत विदेश जाकर नौकरी करेंगे। लेकिन पॉलिटेक्निक की पढ़ाई शुरू होने के बाद से ही छात्रों द्वारा उत्पाद मचाना, हंगामा करना एक आदत सी बन गई। छात्रों द्वारा कभी छात्राओं के साथ बदसलूकी, तो कभी स्थानीय लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता रहा है, जिसके कारण यहां का माहौल अशांत हो गया है तथा प्रशासन का भी सिरदर्द बन गया है। कई बार तो यहां के छात्र कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन से भी उलझ गए हैं। फिलहाल, कैमरे के सामने छात्रों के आतंक से स्थानीय लोग कुछ भी बोलने से परहेज किए।

वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम के सदस्य शत्रुघ्न ठाकुर ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच किसी बात को लेकर तनाव हो गया है। सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कर दिया है। वहीं, उन्होंने बताया कि यहां पर आने के बाद पूछताछ के क्रम में पता चला कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के कुछ छात्र यहां पर आए और मारपीट कर चले गए, जिसके बाद यहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। हम लोग फिलहाल मामले को शांत कर कैंप कर रहे हैं।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here