DJ Tragedy in Bihar : मुजफ्फरपुर में डीजे की धुन पर झूम रहे थे सभी, तभी मची चीख पुकार; दो की चली गई जान

0
26
DJ Tragedy in Bihar : मुजफ्फरपुर में डीजे की धुन पर झूम रहे थे सभी, तभी मची चीख पुकार; दो की चली गई जान



घायलों को अस्पताल ले जाते स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित डीजे गाड़ी ने डीजे के सामने नाच रहे लोगों को रौंद दिया जिसमें बच्ची समेत दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि महिला समेत 8 लोग घायल हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। चारों तरफ अफरातफरी का माहौल हो गया। बाद में डीजे गाडी गड्ढे में पलट गई।घटना के बाद जख्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है। घटना औराई थाना क्षेत्र के कोकिलवारा दलित बस्ती की है। मृतकों में 35 वर्षीय लक्ष्मण राम व 6 वर्षीय राधा कुमारी है। वहीं गंभीर रूप से घायलों में बबीता देवी, सचिन कुमार, हीरा राम, पंकज कुमार, सूरज कुमार, आदित्य कुमार, ललिता देवी और अरुण कुमार समेत आठ लोग शामिल हैं।

 

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here