Emergency Landing : बांग्लादेश से नेपाल के लिए निकला विमान अचानक उतरा पटना एयरपोर्ट पर

0
41
Emergency Landing : बांग्लादेश से नेपाल के लिए निकला विमान अचानक उतरा पटना एयरपोर्ट पर



बांग्लादेश की फ्लाइट को अचानक पटना एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बांग्लादेश से नेपाल के लिए उड़ा विमान अचानक पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर उतरा तो लोग चौंक पड़े। विदेशी विमान पटना एयरपोर्ट पर नहीं आते हैं, इसलिए सनसनी स्वाभाविक थी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह विमान ढाका से काठमांडू के लिए उड़ा था, लेकिन तकनीकी खामी की वजह से इसे पटना एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने नजदीकी सुविधा पटना में देखते हुए इमरजेंसी में पटना उतारने की मंजूरी दी। तकनीकी खामी के कारण इस विमान ने पटना में लैंडिंग की है। दोपहर बाद पौने तीन बजे तक फॉल्ट को दूर नहीं किया जा सका है, जिसके कारण अभी यह विमान पटना में ही है। तकनीकी खामी का समय पर पता लग जाने और समय पर नजदीकी एयरपोर्ट पर उतार लिए जाने के कारण यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

विमान के अंदर ही बाकी सुविधाएं दी जा रही हैं

यात्रियों को पटना एयरपोर्ट पर उतारा नहीं गया है। उन्हें विमान के अंदर ही बाकी सुविधाएं दी जा रही हैं। यात्रियों को मैसेज दिया जा रहा है कि तकनीकी खामी दूर होने के बाद विमान काठमांडू के लिए उड़ने की तैयारी करेगा। तकनीकी टीम विमान के फॉल्ट की जांच कर रही है और देखा जा रहा है कि कोई बड़ी समस्या तो नहीं। फ्लाइट 371 में सभी 77 यात्री सुरक्षित बैठे हुए हैं।

खबर अपडेट हो रही है…

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here