Hajipur: फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत, ओवरटेक करने में कार ने मारी टक्कर

0
16
Hajipur: फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत, ओवरटेक करने में कार ने मारी टक्कर



मृतक आलोक कुमार का फाइल फोटो
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग के घटारों के निकट गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को ओवरटेक करने के दौरान जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। युवक की मौत खबर परिजन को मिलते ही कोहराम मच गया है। स्थानीय लोगों ने हाजीपुर लालगंज मार्ग पर घटारों के पास जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर करताहां थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

मृतक बाइक सवार युवक घटारों गांव निवासी शिवनाथ साह का 27 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार बताया गया है। जो बाइक सवार होकर घर से निकला ही था। तभी तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग पर यातायात को बंद कर ट्रक को सड़क पर ही खड़ा करवाकर जाम कर दिया है, जिससे छोटी-बड़ी वाहन की कतार सड़क के दोनों तरफ लग गई है। 

इधर, सड़क जाम कर देने से आवागमन करने में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ गया है। सड़क जाम की सूचना मिलते ही करताहां थाने कि पुलिस अधिकारी ने मौके से पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को किसी तरह शांत कराया है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। 

व्यक्ति घर से लालगंज के लिए निकला ही था ईसी दौरान सड़क हादसा हो गया। जिसमें व्यक्ति कि मौत हो गई। व्यक्ति निजी फाइनेंस कंपनी मे हाजीपुर मे काम करता था। घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है परिवार वालों में मुताबिक व्यक्ति की शादी नहीं हुई थी।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here