Jamui Crime: तीन बच्चे की मां के साथ अश्लील हरकत कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, लोहे के पोल में बांधकर पीटा

0
24
Jamui Crime: तीन बच्चे की मां के साथ अश्लील हरकत कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, लोहे के पोल में बांधकर पीटा



सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

जमुई में तीन बच्चों की मां के साथ अश्लील हरकत करना एक युवक को महंगा पड़ गया। जहां ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर उसे लोहे की पोल में बांधकर जमकर उसकी पिटाई कर दी। मामला जिले के खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव की है। 

बताया जाता है कि गुरुवार को तीन बच्चे की मां और अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर एक प्रेमी युवक नवडीहा गांव पहुंचा था। जहां अपनी प्रेमिका के साथ अश्लील हरकत करने लगा तभी ग्रामीणों की नजर दोनों प्रेमी जोड़ी पर पड़ी। उसी दौरान ग्रामीणों ने प्रेमी युवक को पकड़ लिया और उसे जमकर पिटाई कर दी।

वहीं, ग्रामीणों का गुस्सा इतना तक ही नहीं रुका और आक्रोशित लोगों ने खैरा-सोनो मुख्य मार्ग के नवडीहा प्राथमिक विद्यालय के समीप लोहे के पोल में रस्सी के जरिए बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। हालांकि, इस दौरान ग्रामीणों ने महिला को भी काफी देर तक बंधक बनाए रखा। 

वहीं, घटना को देख मौजूद लोगों ने इस बात की जानकारी खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बने युवक और युवती को अपने कब्जे में लेकर उसे इलाज के लिए खैरा सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। इस दौरान घायल युवक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के नवीनगर नगर निवासी मोहम्मद चांद के रूप में की गई है। जबकि महिला की पहचान नवडीहा गांव की बताई जा रही है। इधर, घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here