Jamui Crime: ससुराल गए युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत, मृतक के पिता ने जताया हत्या की आशंका

0
43
Jamui Crime: ससुराल गए युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत, मृतक के पिता ने जताया हत्या की आशंका



मृतक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जमुई में झाझा थाना क्षेत्र के धमना पंचायत स्थित गोविंदपुर गांव व अपने ही ससुराल में एक युवक के संदिग्ध स्थिति में हो गई, जिससे स्थानीय लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, मृतक के पिता ने ससुराल वालों द्वारा पुत्र की हत्या किए जाने की आशंका जताया। 

वहीं, मृतक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के छापा पंचायत के छापा गांव निवासी कैलाश यादव के रूप में की गई है। घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई, जिसके बाद सूचना मिलते ही थाने के एएसआई ओमप्रकाश प्रसाद दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई।

घटना को लेकर मृतक युवक के ससुराल वालों ने बताया कि कैलाश शुक्रवार दोपहर बाद घर से बाहर गया हुआ था और घर में वापस आते ही अचानक गिर गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। वहीं, मृतक के पिता ने बताया कि मेरे पुत्र को किसी भी प्रकार का कोई बीमारी नहीं था तो अचानक मेरे पुत्र की मौत कैसे हो सकती है।

उन्होंने बताया कि मुझे बहू फोन कर यह जानकारी दिया कि कुआं पर से कैलाश स्नान कर घर आया और अचानक गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने पुत्र की हत्या किए जाने की आशंका ससुराल वालों पर जताया है। बहरहाल, पुलिस मामले के सभी बिंदुओं की जांच पड़ताल कर रही है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here