मृतक के परिजन सहित अन्य लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
किशनगंज में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर ढाया है। सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। युवक की मौत से चारो तरफ मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात टाउन थाना क्षेत्र के किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर कदम रसूल के समीप एक बाइक सवार युवक अपनी बहन से मिलकर किशनगंज की तरफ से आ रहा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक से बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए है। साथ ही युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान उसके पास रखे आधार कार्ड के जरिए हुई है। मृतक चाकुलिया थाना क्षेत्र के बारोडीहा निवासी अरविंद कुमार (24) के रूप में हुई है।
मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस…
घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना टाउन थाना पुलिस तथा परिजनों को दी। मौके पर पहुंची टाउन थाना अध्यक्ष सुमन कुमार यादव ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है। साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और अग्रसर कारवाई में पुलिस जुट गई है।
परिजनो में मचा कोहराम…
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच चुके हैं। जहां मृतक के शव को देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के माता ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक अपने बहन से मिलकर घर वापस आ रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ है, जिसमें उनका घर का चिराग बुझ गया है। साथ ही परिजनों ने रोते-बिलखते हुए किशनगंज प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए ट्रक चालक पर उचित कारवाई की मांग की है।