Manipur Clash: BJP सांसद संजय जायसवाल बोले- मेईती आरक्षण विवाद पीछे विदेशी ताकत का हाथ, मिले आदिवासी का दर्जा

0
27
Manipur Clash: BJP सांसद संजय जायसवाल बोले- मेईती आरक्षण विवाद पीछे विदेशी ताकत का हाथ, मिले आदिवासी का दर्जा



बीजेपी सांसद संजय जायसवाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मणिपुर राज्य में मेईती आरक्षण विवाद को लेकर भड़की हिंसा मामले पर बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जयसवाल ने बड़ा बयान दिया है। सांसद ने मेईती आरक्षण विवाद के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ बताया है। दरअसल, संजय जायसवाल सोमवार को मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ है। मणिपुर को अशांत करने की साजिश की जा रही है। बहुसंख्यक मेईती समुदाय को आदिवासी का दर्जा मिलना चाहिए। वे हजारों सालों से रहते आ रहे हैं।

मणिपुर में मेईती आरक्षण विवाद को लेकर भड़की हिंसा के बाद वहां इंफाल समेत कई जिलों में कर्फ्यू लगा हुआ है। दहशत, खौफ और कर्फ्यू के बीच इंफाल के मणिपुर एनआईटी में बिहार के करीब 150 विद्यार्थी हॉस्टल में फंसे हुए हैं।

वहीं, बिहार सरकार ने कहा कि मणिपुर में जो भी विद्यार्थी हॉस्टलों में या कॉलेजों में होंगे या किसी अन्य जगहों पर पढ़ रहे होंगे, उन्हें बसों के जरिए एयरपोर्ट लाकर विशेष विमान से पटना लाया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिल्ली स्थित स्थानीय आयुक्त विद्यार्थियों को सकुशल वापस लाने का इंतजाम कर रहे हैं। राज्य सरकार अपने खर्च पर विद्यार्थियों को वापस ला रही है।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here