Muzaffarpur: डिलीवरी ब्वॉय के प्यार में फंसी विवाहिता, घर से भागकर की शादी, अब युवक ने ठुकराया

0
24
Muzaffarpur: डिलीवरी ब्वॉय के प्यार में फंसी विवाहिता, घर से भागकर की शादी, अब युवक ने ठुकराया



युवक ने महिला को शादी के कुछ दिन बाद ठुकराया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर में ऑनलाइन कंपनी के सामान की डिलीवरी करने वाले युवक से विवाहिता को प्यार हो गया। वह उसके प्यार में अपने पति को भूल गई। फिर घर से भागकर दोनों ने शादी भी कर ली। लेकिन कुछ दिनों बाद ही युवक ने लड़की को ठुकरा दिया। अब वह उसे अपनाने से इनकार कर रहा है। मामला बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां पीड़िता ने थाने पर पहुंचकर इस मामले को लेकर शिकायत की।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसकी शादी पांच साल पहले वैशाली जिले में हुई थी। लेकिन वह ज्यादातर अपने मायके में ही रह रही थी। वह सामान की खरीदारी ऑनलाइन करती थी। जो लड़का डिलीवरी करने आता था वह शरफुद्दीनपुर का रहने वाला था। कई बार डिलीवरी करने आने के बाद उसने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और उससे बात करने लगा। बात करते-करते दोनों में पहले दोस्ती हुई, फिर दोस्ती प्यार में बदल गई।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इसके बाद आरोपी यश चौधरी (डिलीवरी ब्वॉय) उसे भगाकर ले गया और अपनी एक दीदी के मकान में काफी दिनों तक रखा। युवती के काफी दवाब डालने के बाद 26 जनवरी को आरोपी युवक ने उसे चामुंडा स्थान मंदिर ले जाकर उससे शादी की। इसके बाद अपने घर के पास ही सलहा में उसे किराए के मकान पर रख कर साथ रहने लगा। इसी दौरान बीते आठ मार्च को उसने कुछ देर में आने की बात कह कर घर से निकल गया। उसके बाद से वह वापस नहीं आया। मोबाइल पर कॉल करने पर बताया कि वह अपने एक रिश्तेदार के यहां है और उसे लोग कहीं जाने नहीं दे रहे हैं। पीड़िता ने आगे बताया कि उसे अब मकान मालिक भी घर खाली करने को कह रहा है। वह कहां जाए, क्या करे। कुछ समझ नहीं आ रहा। 

इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि पीड़िता की शिकायत की जांच की गई है। उसके पति से संपर्क किया जा रहा है। आरोपी युवक के परिजनों को उसे सामने लाने को कहा गया है। दोनों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

S

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here